Gold Price Today 24 Carat: शादियों के सीजन में 8 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ सोना, खरीदने वालों को तगड़ा झटका, जानें क्या है चांदी के भाव

Gold Price Today 24 Carat: शादियों के सीजन में 8 हजार रुपए से ज्यादा महंगा हुआ सोना, खरीदने वालों को तगड़ा झटका, जानें क्या है चांदी के भाव

  •  
  • Publish Date - November 17, 2025 / 07:48 PM IST,
    Updated On - November 17, 2025 / 07:48 PM IST

Gold Price Today || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पाकिस्तान में सोने की कीमत एक ही दिन में 8,300 रुपये बढ़ी।
  • 24 कैरेट सोना 4,43,062 रुपये प्रति तोला पर बंद हुआ
  • चांदी के दाम भी 228 रुपये बढ़कर 5,662 रुपये प्रति तोला हो गए

इस्लामाबाद: Gold Price Today 24 Carat आज के समय में महंगाई हर किसी के लिए भारी पड़ रही है। आमदनी से ज्यादा लोगों के खर्चें बढ़ गए हैं। रोजमर्रा की ज़रूरत की चीज़ों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं, तो वहीं सोने चांदी के दामों में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है। इसी बीच महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, यहां सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ बढ़ोतरी हुई है।

Gold Price Today 24 Carat सोने की कीमतों में 8,300 रुपये की बढ़ोतरी

ऑल पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वैलर्स सर्राफा एसोसिएशन ने पाकिस्तान में सोने के दाम जारी किए हैं। जिसमें स्थानीय 24 कैरेट सोने की कीमत एक ही दिन में 8,300 रुपये बढ़कर 4,43,062 रुपये प्रति तोला पर बंद हुई। वहीं 10 ग्राम सोने की कीमत 7,116 रुपये बढ़कर 3,79,854 रुपये हो गई। एपीएसजीजेए सचिव हाफिज मुहम्मद जमील ने समा बताया कि यह तेजी “मुख्य रूप से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में तेजी और त्योहारों व शादियों से पहले स्थानीय खरीदारी में आई तेजी के कारण आई है।”

Today Gold Price क्या है चांदी के भाव

एपीएसजीजेए के आंकड़ों के अनुसार, चांदी के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है। प्रति तोला भाव 228 रुपये बढ़कर 5,662 रुपये हो गया। बाजार पर्यवेक्षकों ने बताया कि मौसमी माँग और अंतर्राष्ट्रीय लाभ के कारण स्थानीय कीमती धातु बाजार में मजबूती बनी हुई है।

पाकिस्तान में 24 कैरेट सोने की नई कीमत क्या है?

24 कैरेट सोना 4,43,062 रुपये प्रति तोला हो गया है।

10 ग्राम सोने की कीमत कितनी बढ़ी है?

10 ग्राम सोना 7,116 रुपये बढ़कर 3,79,854 रुपये हो गया।

सोने की कीमतों में तेजी क्यों आई?

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमतों में उछाल और त्योहारों व शादियों से पहले स्थानीय खरीदारी के कारण।