Gold Price Today: रक्षाबंधन के बाद सोने ने ली राहत की सांस, चांदी ने मचाया तहलका, जानिए अपने शहर के लेटेस्ट रेट
Gold Price Today: रक्षाबंधन के बाद सोने ने ली राहत की सांस, चांदी ने मचाया तहलका, जानिए अपने शहर के लेटेस्ट रेट
(Gold Price Today, Image Credit: ANI News)
- सोने की कीमतें रविवार को स्थिर रहीं।
- अमेरिकी टैरिफ के बाद भी बाजार शांत।
- 24 कैरेट सोना ₹1,03,190 प्रति 10 ग्राम।
नई दिल्ली: Gold Price Today: देश के सराफा बाजारों में सोने की कीमतों में स्थिरता देखने को मिली है। रक्षाबंधन के मौके पर हल्की गिरावट के बाद आजद रविवार को सोने के भाव में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। हालांकि अमेरिका द्वारा भारत पर अतिरिक्त 25% आयात शुल्क लगाए जाने के बाद भी घरेलू बाजारों में कोई खास हलचल नहीं दिखी।
बाजार विशेषज्ञों ने क्या कहा?
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा स्थिरता के बावजूद सोने की कीमतों में गिरावट आने पर खरीदारी करना निवेशकों के लिए फायदेमंद हो सकता है। वैश्विक स्तर पर भले ही तनाव बना हुआ है, लेकिन भारतीय बाजार फिलहाल शांत है।
आज, 11 अगस्त को गोल्ड के ताजा रेट
24 कैरेट: 1,03,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा।
22 कैरेट: 94,600 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा।
18 कैरेट: 77,400 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा।
वहीं, दिल्ली, लखनऊ, जयपुर और मुंबई जैसे बड़े शहरों में भी भाव लगभग स्थिर रहे। मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,03,040 रुपये और 22 कैरेट 94,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। कोलकाता में भी भाव इसी स्तर के आसपास हैं।
चांदी बनी निवेशकों की पसंद
बीते सप्ताह चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी 3.51% की तेजी के साथ $38.31 प्रति औंस पर बंद हुई। वहीं, एमसीएक्स पर इसकी कीमत 4.19% उछलकर 1,14,881 रुपये प्रति किलो पहुंच गई। कारोबार के दौरान चांदी ने 1,16,641 रुपये के उच्चतम स्तर को भी छू लिया था।
वैश्विक संकेत और ट्रेंड
कमोडिटी एक्सपर्ट के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में सोने के भाव में मजबूती बनी हुई है। ग्लोबल मार्केट में सोना 1.07% की उछाल के साथ $3398 पर बंद हुआ। एमसीएक्स पर सोने ने 1,01,798 रुपये पर क्लोजिंग दी, जबकि ट्रेडिंग के दौरान 1,02,250 रुपये तक पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स में आई 0.43% की गिरावट ने भी सोने की मजबूती में अहम भूमिका निभाई।
क्या कह रहे हैं जानकार?
एक्सपर्ट की नजर अब 15 अगस्त को होने वाली डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन की बैठक पर टिकी है। अगर यह बैठक यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की दिशा में आगे बढ़ती है, तो सोने की कीमतों पर प्रभाव पड़ सकता है। फिलहाल बाजार अस्थिर बना हुआ है और निवेशकों को गिरावट के समय खरीदारी की सलाह दी जा रही है।

Facebook



