Gold Price Today: सोना पहुंचा ऊंचाई पर, चांदी ने भी तोड़े सारे रिकॉर्ड! दाम देखकर हिल जाएंगे आप…
Gold Price Today: सोना पहुंचा ऊंचाई पर, चांदी ने भी तोड़े सारे रिकॉर्ड! दाम देखकर हिल जाएंगे आप...
(Gold Price Today, Image Credit: Meta AI)
- सोने में ₹562 की तेजी, ₹97,253 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड
- चांदी ऑल टाइम हाई ₹1,10,581 प्रति किलो पर पहुंची
- चांदी की कीमत में 1.21% की बढ़ोतरी दर्ज
Gold Price Today: आज शुक्रवार सुबह के कारोबार में दोनों कीमती धातुओं यानी सोना और चांदी ने निवेशकों को चौंका दिया। एमसीएक्स पर 10 ग्राम सोना 562 रुपये की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी ने इतिहास रच दिया है। यह अपने अब तक के सबसे उच्च स्तर (All Time High) पर पहुंच गई है।
कहां तक पहुंचा सोने का भाव?
आज सुबह 9:29 बजे तक 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 97,253 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई। यह 97,252 रुपये पर खुला था और दिन के निचले स्तर 97,151 रुपये तक पहुंच गया, वहीं उच्च स्तर 97,350 रुपये प्रति 10 ग्राम को भी छू लिया। एक दिन पहले यानी गुरुवार 10 जुलाई को यह 96,691 रुपये पर बंद हुआ था।
चांदी ने तोड़े रिकॉर्ड
शुक्रवार सुबह 10:29 बजे तक 1 किलो चांदी की कीमत 1,10,431 रुपये तक पहुंच गई। इसमें अब तक 1308 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई, जो 1.21% की बड़ी छलांग है। चांदी ने आज ट्रेडिंग की शुरुआत 1,09,333 रुपये पर की थी और यही इसका निम्न स्तर भी रहा। जबकि, सुबह 10:31 बजे तक इसने 1,10,581 रुपये प्रति किलो का नया हाई बना लिया। वहीं, निवेशकों की नजर अब अगले सप्ताह की चाल पर होगी, क्योंकि सोने-चांदी की ये तेजी आने वाले कारोबारी सत्रों में नई दिशा तय कर सकती है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



