Gold Price Today: सोने के दाम में गिरावट जारी, 10 हजार रुपये से ज्‍यादा हुआ सस्‍ता.. देखें नए भाव

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट का सिलसिला जारी है।

  •  
  • Publish Date - September 8, 2021 / 06:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Gold Price Today) में गिरावट का सिलसिला जारी है। 8 सितंबर 2021 को भी दिल्‍ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में कमी दर्ज की गई, इसके उलट चांदी की कीमत (Silver Price Today) में आज तेजी दर्ज की गई है। पिछले कारोबारी सत्र के दौरान दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 46,404 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी 63,464 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

ये भी पढ़ें : मेरे पदक ने दिखाया कि खेल और पढ़ाई साथ हो सकती है : नोएडा जिलााधिकारी सुहास यथिराज

Gold Price Today: दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में 264 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई, राष्‍ट्रीय राजधानी में 99.9 ग्राम शुद्धता वाले सोने का भाव आज 46,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। इस आधार पर सोना अपने सर्वोच्‍च स्‍तर के मुकाबले 10,060 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्‍ता मिल रहा है। बता दें कि अगस्‍त 2020 में गोल्‍ड ने 56,200 रुपये प्रति 10 ग्राम का सर्वोच्‍च स्‍तर छुआ था।

दरअसल, विशेषज्ञों के मुताबिक इस साल गोल्‍ड की कीमतें 60 हजार रुपये का स्‍तर पार कर सकती हैं, वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने की कीमत बढ़कर 1,798 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: भारतीय बल्लेबाजी विश्वस्तरीय, सटीक गेंदबाजी करने की जरूरत : वुड

चांदी की कीमत में आज सोने के उलट तेजी का रुख रहा। दिल्‍ली सर्राफा बाजार में बुधवार को चांदी के दाम 22 रुपये की मामूली तेजी के साथ 63,486 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुए। वहीं, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज चांदी के दाम में बड़ा बदलाव नहीं हुआ और ये 24.37 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

Gold Rate Today: आज फिर गिरी सोने की कीमत, चांदी के भाव में आया उछाल..देखे नया भाव