(Gold Price Today, Image Credit: Meta AI)
Gold Price Today: सोने के बाद अब चांदी की कीमत भी रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार पकड़ चुकी है। 14 जुलाई, सोमवार को सर्राफा बाजारों में चांदी की कीमतों में अचानक 3,483 रुपये प्रति किलो का उछाल दर्ज की गई है। इसके साथ ही चांदी का भाव नई ऊंचाई पर पहुंचकर 1,13,773 रुपये प्रति किलो के ऑल टाइम हाई पर दर्ज हुआ। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर यह कीमत करीब 1,14,800 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई है।
वहीं, आज सोने की कीमतों में भी भारी उछाल दर्ज किया गया। सोना 586 रुपये की तेजी के साथ 98,097 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। टैक्स यानी जीएसटी जोड़ने के बाद 24 कैरेट गोल्ड का रेट 1,01,039 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी रेट्स के मुताबिक, 23 कैरेट गोल्ड की कीमत 97705 रुपये हो गई, जो 584 रुपये की उछाल को दर्शाता है। जीएसटी जोड़ने पर इसकी कीमत 1,00,636 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड का भाव 89,857 रुपये रहा, जो टैक्स के बाद 92,552 रुपये हो गया। 18 कैरेट गोल्ड की बात करें तो इसकी कीमत 73,753 रुपये रही, जो जीएसटी जोड़ने के बाद 75,965 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गई है।
गौरतलब है कि इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) प्रतिदिन दो बार यानी दोपहर 12 बजे और शाम 5 बजे, सोने और चांदी के हाजिर भाव जारी करता है। हालांकि, आपके शहर में स्थानीय कर और मार्केट की स्थिति के अनुसार इन दरों में 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का अंतर हो सकता है।
इस साल अब तक चांदी ने सोने को बढ़त के मामले में पछाड़ दिया है। जहां सोना अब तक 22,357 रुपये महंगा हो चुका है, वहीं चांदी की कीमतों में 27,756 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है। बीते साल 31 दिसंबर को सोना 76,045 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 85,680 रुपये प्रति किलो के रेट से खुली थी। उस दिन सोने का बंद भाव 75,740 रुपये और चांदी का 86,017 रुपये प्रति किलो रहा था। वहीं अगर केवल जून महीने की बात करें तो, सोने में 2,103 रुपये की तेजी आई है, जबकि चांदी की कीमतों में 9,624 रुपये की जोरदार उछाल देखी गई है।