Today Gold Price: सोना खरीदने का शानदार मौका, एक ही बार में कम हुए गोल्ड के दाम, चांदी के दामों में भी आई 3 हजार रुपए की गिरावट

Today Gold Price: सोना खरीदने का शानदार मौका, एक ही बार में कम हुए गोल्ड के दाम, चांदी के दामों में भी आई 3 हजार रुपए की गिरावट

  •  
  • Publish Date - July 24, 2025 / 09:20 PM IST,
    Updated On - July 24, 2025 / 09:22 PM IST

Today Gold Price/Image Credit: IBC24 File

नयी दिल्ली: Today Gold Price स्टॉकिस्ट की मुनाफावसूली और वैश्विक बाजारों में सुस्ती के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 1,400 रुपये टूटकर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 1,01,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। राष्ट्रीय राजधानी में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बृहस्पतिवार को 1,200 रुपये गिरकर 99,250 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले सत्र में यह 1,00,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

Read More: IEX Share Crash: मार्केट कपलिंग का साया! IEX के शेयर 20% से ज्यादा धड़ाम, जानिए सरकार ने ऐसा कदम क्यों उठाया? 

Today Gold Price जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के उपाध्यक्ष, ईबीजी, , जिंस और मुद्रा प्रणव मेर ने कहा, ‘‘अमेरिका द्वारा जापान और फिलिपीन के साथ व्यापार समझौतों की घोषणा के बाद जोखिम प्रीमियम कम होने से मुनाफावसूली के कारण सोने की कीमतों में गिरावट आई है। इससे चीन और यूरोप के साथ ऐसे और करार होने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले कमजोर डॉलर से कीमतों को कुछ समर्थन मिल सकता है।’’

Read More: Gold Silver Price Today: धनरतेरस का एहसास जुलाई में! सोने-चांदी की कीमतों में अचानक बड़ी गिरावट 

एसोसिएशन के अनुसार, बृहस्पतिवार को चांदी की कीमतें 3,000 रुपये गिरकर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। बुधवार को यह 4,000 रुपये की तेजी के साथ 1,18,000 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थीं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 24.35 डॉलर या 0.72 प्रतिशत गिरकर 3,362.88 डॉलर प्रति औंस रह गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘अमेरिका और उसके प्रमुख व्यापारिक साझेदारों के बीच व्यापार समझौते को लेकर आशावाद के कारण सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों के रूप में सोने की मांग प्रभावित होने से सोना पांच सप्ताह के उच्चस्तर से नीचे आया और बृहस्पतिवार को भी गिरावट जारी रही।’’

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष, शोध विश्लेषक जिंस और मुद्रा जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘पिछले महीने, शुल्क वार्ताओं में रुकावट के बीच सोने में लगातार बढ़त दर्ज की गई थी, लेकिन नए समझौते की घोषणाओं ने तनाव कम होने की उम्मीदें जगा दी हैं, जिससे अल्पावधि में सर्राफा की अपील कम हो गई है।’’ वैश्विक मोर्चे पर, हाजिर चांदी 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ 39.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी (जिंस और मुद्रा ) मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘आगे जाकर, अगले सप्ताह फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के फैसले से पहले आर्थिक सेहत का आकलन करने के लिए बृहस्पतिवार को अमेरिका के साप्ताहिक बेरोजगारी दावों के आंकड़े और एसएंडपी ग्लोबल पीएमआई आंकड़े ध्यान केंद्र में रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘यूरोपीय केंद्रीय बैंक के ब्याज दर संबंधी फैसले को लेकर भी व्यापारी सतर्क रह सकते हैं।’’