नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजे आने से पहले निवेशकों के सतर्क रुख अपनाने से वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में फरवरी, 2026 माह में आपूर्ति वाले सोना अनुबंध का भाव 718 रुपये यानी 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,29,244 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इसमें 13,208 लॉट का कारोबार हुआ।
वायदा कारोबार में लगातार दूसरे दिन भी चांदी कीमतों में गिरावट रही। चांदी के मार्च महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध का भाव 1,042 रुपये यानी 0.46 प्रतिशत घटकर 1,80,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया, जिसमें 13,823 लॉट के सौदे हुए।
शुक्रवार को, चांदी की कीमत 7,096 रुपये यानी 3.98 प्रतिशत बढ़कर 1,85,234 रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड पर पहुंच गई थी।
मेहता इक्विटीज़ लिमिटेड के उपाध्यक्ष (कमोडिटीज़) राहुल कलंत्री ने कहा, ‘‘सोने और चांदी में हल्की मुनाफावसूली देखी गई क्योंकि व्यापारी एफओएमसी बैठक और अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड प्रतिफल में उछाल का इंतज़ार कर रहे थे।’’
अमेरिकी फेडरल रिज़र्व की दो-दिवसीय नीतिगत बैठक मंगलवार को शुरू होगी, जिसमें ब्याज दरों पर फैसला और चेयरमैन जेरोम पॉवेल का भाषण बुधवार को होगा। उम्मीद है कि इसका नतीजा 2026 तक फेडरल रिजर्व के रुख का संकेत देगा।
अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में फरवरी डिलीवरी वाले सोना वायदा अनुबंध की कीमत 13.9 डॉलर यानी 0.33 प्रतिशत टूटकर 4,203.8 डॉलर प्रति औंस रह गया जो सोमवार को 4,217.7 पर बंद हुआ था।
विदेशी बाजारों में मार्च डिलीवरी वाले कॉमेक्स चांदी वायदा मामूली बढ़त के साथ 58.43 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। यह शुक्रवार को 59.90 डॉलर प्रति औंस के अपने अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गया था।
भाषा राजेश राजेश प्रेम
प्रेम