Gold-Silver Price Today

Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी की कीमतों में र‍िकॉर्ड तेजी के बाद आई बड़ी गिरावट, यहां चेक करें आज के दाम

Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी के प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने के बाद इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है।

Edited By :   Modified Date:  April 6, 2023 / 12:16 PM IST, Published Date : April 6, 2023/12:13 pm IST

नई दिल्ली : Gold-Silver Price Today : सोने-चांदी के प‍िछले द‍िनों र‍िकॉर्ड कीमत पर पहुंचने के बाद इसमें ग‍िरावट देखी जा रही है। बुधवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोने ने तेजी का नया र‍िकॉर्ड बनाया था। लेक‍िन गुरुवार को MCX पर इसमें फ‍िर से ग‍िरावट देखी जा रही है। बुधवार को सोना चढ़कर 61,000 रुपये और चांदी 75,000 रुपये पर चली गई थी। इससे पहले फरवरी में भी सोने ने तेजी के मामले में प‍िछले र‍िकॉर्ड को तोड़ द‍िया था। हालांक‍ि बाद में ग‍िरावट आने के बाद अब फ‍िर से इसमें तेजी देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें : सालासर बालाजी धाम में धूमधाम से मनाया जा रहा हनुमान जन्मोत्सव, श्रद्धालुओं का लगा तांता, शाम को होगी महाआरती 

द‍िवाली पर बढ़ेंगे सोने-चांदी के दाम

Gold-Silver Price Today :  एक्‍सपर्ट का दावा है क‍ि इस द‍िवाली पर दोनों कीमती धातुएं तेजी का नया र‍िकॉर्ड बनाएंगी। उनके अनुसार सोना द‍िवाली पर चढ़कर 65,000 रुपये और चांदी 80,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच सकती है। गुरुवार को मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने और चांदी के रेट में ग‍िरावट देखी जा रही है। सुबह करीब 10.40 बजे सोना 240 रुपये की ग‍िरावट के साथ 60616 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 108 रुपये की ग‍िरावट के साथ 74447 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड कर रही है।

यह भी पढ़ें : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की सूची, दूसरे लिस्ट में 42 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा

चांदी की कीमत 74 हजार रुपए के पार

Gold-Silver Price Today :  इससे पहले बुधवार को MCX पर सोना 60856 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 74555 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुई थी। बुधवार सुबह सर्राफा बाजार भी जबरदस्‍त तेजी के साथ खुला था और शाम के समय यह हरे न‍िशान के साथ बंद हुआ। कारोबारी सत्र के अंत में 24 कैरेट वाला सोना 60781 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर और चांदी 73834 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गए। इसी तरह 23 कैरेट वाला सोना 60538 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 55675 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ। सर्राफा बाजार के नए रेट दोपहर में 12 बजे जारी क‍िये जाते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें