सालासर बालाजी धाम में धूमधाम से मनाया जा रहा हनुमान जन्मोत्सव, श्रद्धालुओं का लगा तांता, शाम को होगी महाआरती

Hanuman Jayanti In Salasar Balaji Dham : प्रदेश भर में आज हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी रायपुर

  •  
  • Publish Date - April 6, 2023 / 11:25 AM IST,
    Updated On - April 6, 2023 / 11:25 AM IST

रायपुर : Hanuman Jayanti In Salasar Balaji Dham : प्रदेश भर में आज हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की राजधानी रायपुर में स्थित सालासर बालाजी मंदिर में भी धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। सालासर बालाजी धाम में 3 बजे सुंदरकांड पाठ होगा। इसके बाद शाम को कोलकाता के भजन गायक जय शंकर चौधरी का भजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : Hanuman Jayanti 2023 : हनुमान जयंती के अवसर पर प्रदेश के मंदिरों में लगा भक्तों का तांता, कई विशेष कार्यक्रमों का होगा आयोजन  

Hanuman Jayanti In Salasar Balaji Dham :  बता दें कि, हनुमान जन्मोत्सव को देखते हुए पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है और सुबह से मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। सुबह की आरती से पहले दुग्धाभिषेक करने के बाद बालाजी का विशेष श्रृंगार किया गया। इसके बाद सवामनी का भोग चढ़ाया गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही विशेष पूजा की जा रही है। दोपहर में होने वाले आयोजनों के बाद शाम को 6 बजे महाआरती होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें