Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन से पहले सोने-चांदी की चमक बढ़ी! जानिए 14 से 24 कैरेट गोल्ड के आज के लेटेस्ट रेट्स
Gold Silver Price Today: रक्षाबंधन से पहले सोने-चांदी की चमक बढ़ी! जानिए 14 से 24 कैरेट गोल्ड के आज के लेटेस्ट रेट्स
Gold Silver Price Today/Image Source: IBC24
- दिल्ली में सोना-चांदी फिर महंगे,
- सोना 99,020 रुपये,
- चांदी 1.12 लाख के पार,
नई दिल्ली: Gold Silver Price Today: देश में बुधवार को एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी दर्ज की गई। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार 99.9 फीसदी शुद्धता वाला सोना 200 रुपये की बढ़त के साथ 99,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं चांदी की कीमत में भी 500 रुपये का उछाल देखने को मिला और यह 1,12,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई।
Gold Silver Price Today: सोना 98,820 रुपये और चांदी 1,12,000 रुपये पर बंद हुई थी। इसके अलावा 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना भी 100 रुपये महंगा होकर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया, जो पिछले कारोबारी दिन 98,500 रुपये पर था। विशेषज्ञों के अनुसार घरेलू स्तर पर निवेशकों और स्टॉकिस्ट्स की लगातार खरीदारी से सोने की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है। वहीं रुपये में कमजोरी ने भी घरेलू बाजार में सोने की मजबूती में योगदान दिया है।
Read More : आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार, माता लक्ष्मी की कृपा से होगा धन लाभ, पढ़ें सम्पूर्ण राशिफल
Gold Silver Price Today: एलकेपी सिक्योरिटीज के वीपी जतिन त्रिवेदी ने कहा की अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के चलते कॉमैक्स गोल्ड 3,360 डॉलर से नीचे आ गया, जिससे घरेलू बाजार में सोना एक समय 500 रुपये गिरकर 1,00,800 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। हालांकि रुपये में गिरावट के चलते घरेलू कीमतों को सपोर्ट मिला है। उनके अनुसार तकनीकी रूप से सोने की कीमत अब 1,01,000 रुपये और 3,400 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर थकान के संकेत दे रही है। आने वाले दिनों में इसकी कीमतें 98,500 रुपये से 1,02,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रह सकती हैं।
Read More : ‘जब तक मैं न चाहू तुम मुझे हरा नहीं सकते’, ममता बनर्जी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कह दी ये बड़ी बात
Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को स्पॉट गोल्ड 0.52 फीसदी गिरकर 3,363.35 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। वहीं स्पॉट सिल्वर भी 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 37.76 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। इसके बावजूद घरेलू बाजार में कमजोर रुपया और मजबूत मांग के चलते कीमतों में तेजी देखी गई।

Facebook



