Gold-Silver Price Today: सोना चमका, चांदी ने भी मारी उछाल, खरीदारी से पहले जान लें आज का भाव

Gold-Silver Price Today: रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 52,731 रुपये...

  •  
  • Publish Date - November 22, 2022 / 05:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today: रुपये के मूल्य में सुधार आने के बीच मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30 रुपये की तेजी के साथ 52,731 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

Read More;  OTT यूजर्स की बल्ले-बल्ले.. इन 6 प्लेटफॉर्म्स पर मात्र 30 रुपये में मिलेगा सब्सक्रिप्शन, इस कंपनी ने निकाला खास ऑफर 

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। सोने की तरह चांदी भी 856 रुपये की तेजी के साथ 61,518 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। डॉलर के अपने उच्चतम स्तर से नीचे आने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को आरंभिक कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 14 पैसे की तेजी के साथ 81.65 प्रति डॉलर पर पहुंच गया।

Read More: PAN-Aadhaar Card Latest News : सरकार का आदेश! जल्दी करा लें आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक, मिलने वाला है बड़ा फायदा, यहां देखें लिंक करने की प्रक्रिया 

Gold-Silver rate, Sona Chandi ka Bhav:अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना तेजी के साथ 1,741.95 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी तेजी के साथ 21.05 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘डॉलर के कमजोर होने तथा कारोबारियों द्वारा अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के ब्यौरे का इंतजार करने से कॉमेक्स (जिंस बाजार) में सोना 1,740 डॉलर प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था।’’