Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में राहत, देखें आज के घटे हुए रेट कैरेट के हिसाब से

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में राहत, देखें आज के घटे हुए रेट कैरेट के हिसाब से

Gold-Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में राहत, देखें आज के घटे हुए रेट कैरेट के हिसाब से

(Gold-Silver Price Today, Image Credit: ANI News)

Modified Date: September 4, 2025 / 04:13 pm IST
Published Date: September 4, 2025 4:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोना ₹270 और चांदी ₹320 सस्ती हुई।
  • चांदी GST सहित ₹1,26,979 प्रति किलो।
  • इस साल सोना ₹30,011 और चांदी ₹36,888 महंगी।

नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: सितंबर माह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में उछाल देखने को मिली थी, लेकिन आज इसमें थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। सोना 270 रुपये और चांदी 320 रुपये सस्ती हुई है। महीने की शुरुआत से लेकर अब तक सोना 3363 रुपये और चांदी 5328 रुपये महंगी हो चुकी है।

Gold-Silver Price Today: दरअसल, सितंबर माह की शुरुआत में सोने-चांदी के भाव तेजी से चढ़ने के बाद आज इसमें थोड़ी राहत देखने को मिली है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, आज गुरुवार,4 अगस्त 2025 को सोना 270 रुपये और चांदी 320 रुपये सस्ती हो गई है। हालांकि, महीने के पहले चार कारोबारी दिनों में ही सोना 3363 रुपये और चांदी 5328 रुपये महंगी हो चुकी है।

सोने-चांदी के आज के ताजा रेट्स

आज गुरुवार को सोना 105751 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 122900 रुपये प्रति किलो पर खुली। वहीं, अगस्त के आखिरी कारोबारी दिन को सोना 102388 रुपये और चांदी 117572 रुपये के स्तर पर बंद हुई थी। यानी अभी भी इनकी कीमतें पहले की अपेक्षा काफी ऊंचाई पर है।

 ⁠

GST के साथ क्या हैं कीमतें?

जीएसटी जोड़कर आज सोना 108923 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 126979 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है। सोमवार को सोना बिना जीएसटी के साथ 106021 रुपये और चांदी 123220 रुपये पर बंद हुई थी। इसका मतलब है कि एक बार सोना फिर अपने रिकॉर्ड स्तर के आसपास है।

कैरेट अनुसार सोने की कीमत

आज 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी के 105751 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है।
23 कैरेट सोने के भाव में 268 रुपये की गिरावट के साथ 105328 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है, वहीं जीएसटी के साथ 108487 रुपये हो गया है।
22 कैरेट गोल्ड के रेट 247 रुपये घटकर 96868 रुपये प्रति 10 ग्राम, जो जीएसटी समेत 99774 रुपये बिक रहा है।
18 कैरेट सोने का भाव 79313 रुपये प्रति 10 ग्राम, वहीं जीएसटी जोड़कर 81692 रुपये पहुंच गया है।
14 कैरेट सोना जीएसटी जोड़कर 63719 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

इस साल अब तक कितना महंगा हुआ सोना-चांदी?

1 जनवरी 2025 से अब तक सोना 30011 रुपये और चांदी 36888 रुपये महंगी हो चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को सोना 76045 और चांदी 85680 रुपये पर खुला था। जबकि आज ये दोनों कीमती धातुएं रिकॉर्ड स्तर के पास पहुंच गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।