Gold-Silver Price Today : फीका पड़ा सोना, चांदी में आई चमक, यहां देखें आज के ताजा भाव

Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमत में लगातार उठा-पटक का दौर चल रहा है। प‍िछले द‍िनों 68000 रुपये तक ग‍िरने वाली चांदी एक बार

  •  
  • Publish Date - July 6, 2023 / 02:23 PM IST,
    Updated On - July 6, 2023 / 02:23 PM IST

Gold-Silver Price Today

नई दिल्ली : Gold-Silver Price Today : सोने और चांदी की कीमत में लगातार उठा-पटक का दौर चल रहा है। प‍िछले द‍िनों 68000 रुपये तक ग‍िरने वाली चांदी एक बार फ‍िर से 70000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के पार पहुंच गई है। सोना भी 58000 रुपये के आस-पास कारोबार कर रहा है। मई की शुरुआत में र‍िकॉर्ड हाई बनाने वाले सोने में अब नरमी देखी जा रही है। हालांक‍ि चांदी में कुछ तेजी जारी है। मई में सोना 61739 रुपये और चांदी 77280 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के र‍िकॉर्ड पर पहुंच गई थी।

यह भी पढ़ें : मारुती की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, खरीदने के लिए लगी लोगों की लाइन, जल्दी करें कहीं खत्म न हो जाए ऑफर 

दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी

Gold-Silver Price Today : मल्‍टी कमोड‍िटी एक्‍सचेंज (MCX) पर गुरुवार को दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी देखी जा रही है। हालांक‍ि, सर्राफा बाजार में गोल्‍ड में ग‍िरावट के बावजूद स‍िल्‍वर में बढ़त है। सोना ग‍िरकर 60,000 रुपये से नीचे चल रहा है। दूसरी तरफ चांदी 70,000 के पार चली गई है। हालांक‍ि कुछ एक्‍सपर्ट अभी भी दावा कर रहे हैं क‍ि द‍िवाली के सीजन में सोने-चांदी के रेट में फ‍िर से तेजी आ सकती है।

यह भी पढ़ें : भूपेश सरकार ने सरकारी कर्मचरियों को दी बड़ी सौगात, DA में 5 प्रतिशत बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर लगी मुहर

MCX पर सोने-चांदी के दामों में आई तेजी

Gold-Silver Price Today : मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोने-चांदी के रेट में तेजी देखने को म‍िली। MCX पर गुरुवार को सोना 28 रुपये चढ़कर 58501 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 109 रुपये की तेजी के साथ 71466 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेंड कर रही है। इससे पहले बुधवार को एमसीएक्‍स पर सोना 58473 रुपये और चांदी 71357 रुपये प्रति क‍िलो पर बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ धाम से प्रेमी-प्रेमिका का एक और एपिसोड हुआ वायरल, इस बार युवक-युवती ने मंदिर परिसर में किया ये काम

सर्राफा बाजार में सोने के दामों में ग‍िरावट

Gold-Silver Price Today : सर्राफा बाजार के दाम हर रोज आध‍िकार‍िक वेबसाइट https://ibjarates.com की तरफ से जारी क‍िये जाते हैं। गुरुवार को सोने में ग‍िरावट और चांदी में तेजी देखी गई। सर्राफा बाजार में सोना करीब 75 रुपये की ग‍िरावट के साथ 58557 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया। वहीं, चांदी 1100 रुपये की जबरदस्‍त तेजी के साथ 70800 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई। इससे पहले बुधवार को सोना 58631 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 69699 रुपये पर बंद हुई थी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें