(Gold-Silver Price Today, Image Credit: ANI News)
नई दिल्ली: Gold-Silver Price Today: सितंबर की शुरुआत में ही सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। आज सोना 169 रुपये और चांदी 481 रुपये महंगी हो गई है। दो दिनों में ही सोना 2274 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 5709 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है, जिससे बाजार में हलचल तेज हो गई है।
दरअसल, आज मंगलवार 2 सितंबर को सोने और चांदी के भाव में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। इस महीने यह तेजी लगातार दो दिनों से जारी है जहां, सोना 169 रुपये और चांदी 481 रुपये प्रति किलो महंगी हो गई है। इससे पहले सोमवार को भी भारी बढ़त देखी गई थी।
सितंबर के केवल दो कारोबारी सत्रों में ही सोना 2274 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 5709 रुपये प्रति किलो की तेजी आ चुकी है। अगस्त के आखिरी दिन सोना 102388 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 117572 प्रति किलो पर बंद हुई थी। वहीं, आज सोना 104662 और चांदी 123281 के स्तर पर पहुंच गई है।
जीएसटी और अन्य चार्ज जोड़ने के बाद सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 107801रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है, वहीं चांदी 126979 रुपये प्रति किलो के भाव पर पहुंच गई है। सोमवार को बिना GST सोना 104493 रुपये और चांदी 122800 रुपये पर बंद हुआ था।
आज 24 कैरेट गोल्ड के भाव 104792 रुपये प्रति 10 ग्राम, जीएसटी के साथ 107801 रुपये हो गया।
23 कैरेट गोल्ड 104243 रुपये प्रति 10 ग्राम, GST जोड़कर 107370 रुपये बिक रहा है।
22 कैरेट सोना 95870 रुपये प्रति 10 ग्राम, जीएसटी सहित 98746 रुपये पहुंच गया है।
18 कैरेट सोना 78497 रुपये प्रति 10 ग्राम और GST मिलाकर 80851 रुपये है।
14 कैरेट गोल्ड जीएसटी के साथ 63063 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बिक रहा है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा जारी हाजिर भाव के अनुसार इन दोनों धातुओं की कीमतें दिन में दो बार तय होती है। पहला दोपहर 12 बजे और दूसराशाम 5 बजे के आसपास। ये रेट्स बिना जीएसटी होते हैं। आपके शहर में स्थानीय कर और लागत के अनुसार कीमतों में 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का अंतर हो सकता है।