Gold Silver Rate Today: 87 हजार रुपए तक गिरा सोने का रेट, शादियों के सीजन में गहने बनवाने का सुनहरा अवसर

Gold Silver Rate Today: 87 हजार रुपए तक गिरा सोने का रेट, शादियों के सीजन में गहने बनवाने का सुनहरा अवसर

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 01:36 PM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 01:37 PM IST

Gold Silver Rate Today: 87 हजार रुपए तक गिरा सोने का रेट / Image Source: File

HIGHLIGHTS
  • सोना 87 हजार रुपये तक गिरा
  • शादी के सीजन में गहने खरीदने का सुनहरा मौका
  • चांदी की कीमतों में भी गिरावट

नई दिल्ली: Gold Silver Rate Today ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि आज बाजार खुलते ही सोने-चांदी के दाम में तेजी देखने को मिली थी, लेकिन कुछ समय के बाद कीमतों में फिर गिरावट आने लगी। आज शुरुआती कारोबार में सोना 1293 रुपए तेजी के साथ ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी 1016 रुपए बढ़त के साथ खुला। लेकिन दोपहर तक आते आते कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई।

Read More: Rajnath Singh on Operation Sindoor: “ऑपरेशन सिन्दूर अभी ख़त्म नहीं हुआ है.. जो कुछ भी हुआ वह सिर्फ एक ट्रेलर था” -रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

Gold Silver Rate Today बता करें पिछले कारोबारी दिनों की तो सात मई को सर्राफा बाजारों में सोना 99493 रुपए प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला था और चांदी 96133 रुपए किलो के भाव से खुली थी। चार दिन के बाद सीजफायर हो गया और इस दौरान सोने-चांदी की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखी गई। अभी तक सोना 3885 रुपए सस्ता हो चुका है। जबकि, चांदी के भाव 545 रुपए टूटे हैं।

दुनिया भर में सोने की कीमतें एक महीने में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई हैं। अमेरिका-चीन टैरिफ तनाव, रूस-यूक्रेन युद्ध और इक्विटी बाजारों में अस्थिरता सहित बुलियन दरों को बढ़ाने वाले कारक सभी आसान होते दिख रहे हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की उपाध्यक्ष और एस्पेक्ट ग्लोबल वेंचर्स की कार्यकारी चेयरपर्सन अक्ष कंबोज ने कहा, “इससे भारतीय बाजार में सर्राफा कीमतों पर भी असर पड़ा है।

Read More: Indian Army Press Conference: जम्मू-कश्मीर में अब तक 6 आतंकी ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद, सेना और पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कैसे करेंगे सफाया

जीएसटी के साथ आज सोना 96467 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी 98455 रुपए प्रति किलो की दर से बिक रही है। सर्राफा बाजारों में सोना अपने ऑल टाइम हाई से 5442 रुपए सस्ता हो चुका है। 22 अप्रैल 2025 को सोना 99100 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर था।

Carat Gram Today Price Yesterday Price Changes
22 K 10 ₹ 87,200 ₹ 86,100 + ₹1,100
24 K 10 ₹ 95,130 ₹ 93,930 + ₹1,200
18 K 10 ₹ 71,350 ₹ 70,450 + ₹900

सोने का रेट कितना गिरा है अभी?

अभी तक सोना 3885 रुपए तक सस्ता हो चुका है और ऑल टाइम हाई से ₹5442 प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है।

क्या यह गहने बनवाने का सही समय है?

जी हां, शादियों के सीजन में "सोने के दाम में गिरावट" का फायदा उठाकर अभी गहने बनवाना एक समझदारी भरा कदम है।

चांदी की कीमत में कितना अंतर आया है?

चांदी के दामों में 545 रुपए प्रति किलो की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे निवेशकों और ग्राहकों दोनों को फायदा मिल सकता है।

सोने की कीमतें क्यों घट रही हैं?

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आर्थिक तनावों के कम होने, जैसे अमेरिका-चीन टैरिफ, रूस-यूक्रेन युद्ध की ठंडी पड़ती आंच और शेयर बाजार की स्थिरता से "सोने के दाम में गिरावट" आई है।

अभी सोना और चांदी कितने में मिल रही है?

GST के साथ सोना 96467 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 98455 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक रही है।

ताजा खबर