Indian Army Press Conference | Image Source | IBC24
जम्मू-कश्मीर: Indian Army Press Conference: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों की मुहिम लगातार तेज होती जा रही है। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने मोस्ट वांटेड आतंकियों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें कुल 14 खूंखार आतंकी शामिल हैं। अब तक चलाए गए ऑपरेशनों में सेना ने इनमें से 6 आतंकियों को मार गिराया है। इन अभियानों के दौरान आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
Read More : Girl Raped in Hotel: रास्ते में खड़ी युवती को लिफ्ट देकर होटल पहुंचा आयन अली… फिर जो हुआ उसने रूह कंपा दी
Indian Army Press Conference: शुक्रवार को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईजीपी कश्मीर वी.के. बिरदी और सेना के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। आईजीपी कश्मीर वी.के. बिरदी ने बताया की कश्मीर घाटी में हाल ही में आतंकी गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है, जिसे देखते हुए सभी सुरक्षाबलों ने अपनी रणनीतियों की गहन समीक्षा की है। इसके परिणामस्वरूप ऑपरेशनों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया है।
सेना और पुलिस की प्रेस कॉन्फ्रेंस || LIVE@JmuKmrPolice | #JammuKashmir | #PressConference
— IBC24 News (@IBC24News) May 16, 2025
Indian Army Press Conference: उन्होंने आगे बताया कि पिछले 48 घंटों में सुरक्षाबलों ने दो सफल ऑपरेशन अंजाम दिए हैं एक केरन सेक्टर में और दूसरा त्राल इलाके में। इन दोनों अभियानों में कुल 6 आतंकियों को ढेर किया गया है। सेना के अधिकारियों ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि वे किन आतंकी संगठनों से जुड़े थे। दोनों ऑपरेशनों में आतंकियों के ठिकानों से बड़ी मात्रा में आधुनिक हथियार, विस्फोटक सामग्री, और संचार उपकरण बरामद हुए हैं।