आज भी सस्ता हुआ सोना, 41597 रुपये हुआ 22 कैरेट का भाव, चांदी के दाम भी गिरे

आज भी सस्ता हुआ सोना, 41597 रुपये हुआ 22 कैरेट का भाव, चांदी के दाम भी गिरे

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 11:32 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

Gold Price: सोने के रेट में गिरावट जारी है। आज भी सोना सस्ता हुआ है। 24 कैरेट गोल्ड फरवरी में करीब 3000 रुपये तक सस्ता हो चुका है। वहीं सर्राफा बाजारों में पिछले पांच कारोबारी दिनों में सोना 1034 रुपये और चांदी 2252 रुपये टूटी है। पिछले महीने चांदी 1105 रुपये कमजोर हुई थी। गोल्ड 999 यानी प्योर सोना अपने उच्चतम मूल्य से अबतक 10842 रुपये तक सस्ता हो चुका है। आज 3 मार्च को सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 97 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 45412 रुपये पर खुला। वहीं चांदी 620 रुपये चढ़कर 67973 रुपये प्रति किलो की दर से खुली।

ये भी पढ़ें: बैंक आफ बड़ौदा ने क्यूआईपी के जरिये 4,500 करोड़ रुपये जुटाये

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन द्वारा जारी इस रेट और आपके शहर के भाव में 500 से 1000 रुपये का अंतर आ सकता है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक 3 मार्च 2021 को देशभर के सर्राफा बाजारों सोने-चांदी के हाजिर भाव इस प्रकार रहे…

ये भी पढ़ें: पेपाल 2021 में अपने भारत स्थित विकास केन्द्रों में 1,000 से अधिक इं…

बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।