New GST Rates. Image Soource- IBC24 Archive
नई दिल्लीः New GST Rates: GST को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने 12% और 28% टैक्स स्लैब हटाने का फैसला लिया है। अब केवल 5% और 18% के दो स्लैब में कर लगेगा। 12% और 28% टैक्स स्लैब में शामिल ज्यादातर चीजें सिर्फ मंजूर किए गए दो टैक्स स्लैब के अंदर आ जाएंगी। इसके चलते कई सामान सस्ते हो जाएंगे। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। ये दोनों स्लैब अब 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगे।
New GST Rates: यह जानकारी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में 12% और 28% टैक्स स्लैब हटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। मौजूदा स्ट्रक्चर को सरल करने के लिए दो स्लैब 5% और 18% ही 22 सितंबर से लागू किए जाएंगे। इससे करीब 175 आइटम्स सस्ते होंगे। इसके अलावा लग्जरी आइटम्स पर 40% GST लगाया जाएगा। यह मीटिंग दो दिन (3-4 सिंतबर) होनी थी, जिसे एक दिन में ही खत्म कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा फोकस देश के आम आदमी पर है। किसानों से लेकर लेबर तक को ध्यान में रखते हुए स्लैब कम करने को मंजूरी दी गई है और बैठक में शामिल सभी सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों ने इस फैसले का समर्थन किया।समय की मांग को समझते हुए सभी ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देने में अपनी पूरी सहमति जताई।
Read More : GST Reforms: अब जीएसटी की होंगी सिर्फ 2 स्लैब, इस दिन से लागू होंगी नई दरें, कई सामान हो सकते हैं सस्ते
यूएचटी दूध, छेना पनीर, पिज्जा ब्रेड, रोटी, पराठा, को अब जीरो जीएसटी स्लैब में डाला गया है और इन पर कई जीएसटी नहीं लगेगा। इसके अलावा कॉमन मैन और मिडिल क्लास को बड़ी राहत देते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि शैंपू, साबुन, तेल समेत रोजमर्रा में घरों में इस्तेमाल होने वाले सामानों के अलावा नमकीन, पास्ता, कॉफी, नूडल्स पर अब 5% जीएसटी लगेगा। इसके अलावा कार, बाइक, सीमेंट पर अब 28 फीसदी की जगह 18 फीसदी टैक्स लागू होगा।