GST Reforms: अब जीएसटी की होंगी सिर्फ 2 स्लैब, इस दिन से लागू होंगी नई दरें, कई सामान हो सकते हैं सस्ते

अब जीएसटी की होंगी सिर्फ 2 स्लैब, इस दिन से लागू होंगी नई दरें, Now GST will have only 2 slabs, new rates will be applicable from this day

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 10:17 PM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 11:59 PM IST

नई दिल्लीः GST Reforms: GST को लेकर केंद्र की मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। मोदी सरकार ने 12% और 28% टैक्स स्लैब हटाने का फैसला लिया है। अब केवल 5% और 18% के दो स्लैब में कर लगेगा। 12% और 28% टैक्स स्लैब में शामिल ज्यादातर चीजें सिर्फ मंजूर किए गए दो टैक्स स्लैब के अंदर आ जाएंगी. इसके चलते कई सामान सस्ते हो जाएंगे। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। ये दोनों स्लैब अब 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगे।