UPI Payment Update: Google Play ने UPI पेमेंट को बनाया और आसान, लॉन्च किया ये नया फीचर
UPI Payment Update: Making online payments will be even easier, Google Play launches its UPI Autopay feature... ज्यादातर लोग किसी भी सब्सक्रिप्शन का भुगतान गूगल यूपीआई के जरिए करते हैं, लेकिन अब गूगल ने इस प्रोसेस को और आसान बना दिया है।
UPI Payment without Money
UPI Payment Update: यूपीआई ऑटो पे को लेकर माना जा रहा है कि अब यह एक खास विकल्प के तौर पर उभर सकता है। अभी तक यूपीआई ऑटो पे की सुविधा केवल Google Play प्ले स्टोर के लिए ही उपलब्ध है। ज्यादातर लोग किसी भी सब्सक्रिप्शन का भुगतान गूगल यूपीआई के जरिए करते हैं, लेकिन अब गूगल ने इस प्रोसेस को और आसान बना दिया है। अब आपको बार-बार मैनुअल पेमेंट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि इसका पेमेंट ऑटोमेटिक रूप से भी कर सकेंगे, यानी अब आपके रेगुलर सब्सक्रिप्शन का भुगतान ऑटोमेटिक तरीके से हो जाएगा। आपको इसके लिए कुछ भी नहीं करना पड़ेगा।
Income Tax Return: फिर बढ़ी ITR फाइल करने की डेट, जल्द भर लें वरना बढ़ सकती है मुसीबत
UPI के जरिए पेमेंट करने का तरीका
UPI Payment Update: यूपीआई के ऑटो पे फीचर को NPCI ने UPI 2.0 के तहत लॉन्च किया था। इसकी मदद से यूजर्स किसी भी यूपीआई एप्लीकेशन के जरिए रिकरिंग पेमेंट कर सकते हैं। ऑटो पे के जरिए सब्सक्रिप्शन के लिए पेमेंट करना यूजर्स के लिए आसान हो जाता है। कोई भी सब्सक्रिप्शन लेते समय यूजर्स को प्लान चुनने के बाद कार्ट में अपनी पसंद के पेमेंट के तरीके को चुनना होता है। अब यहां पर यूजर्स को “Pay with UPI” पर टैप करना होगा।
गोल्ड प्रेमियों के लिए खुशखबरी.. राज्य में लागू हुआ Uniform Gold Price, ग्राहक ऐसे उठा सकेंगे लाभ
UPI ऑटो पे से मिलेगी ये सुविधा
UPI Payment Update: यूपीआई ऑटो पे को जुलाई 2020 में नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने लॉन्च किया था। इस फीचर के तहत यूजर्स यूपीआई एप्लीकेशन के जरिए ई-मैंडेट दे सकते हैं। ये मैंडेट मोबाइल बिल, बिजली बिल, ईएमआई और ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसे पेमेंट के लिए कर सकते हैं। इसकी मदद से यूजर्स बिना किसी पेनल्टी या लेट फीस के आसानी से सब्सक्रिप्शन का भुगतान कर सकते हैं। इसमें यूजर्स को मासिक, तिमाही जैसे नियमित आधार पर पेमेंट विकल्प भी चुना जा सकता है और 1 रुपए से लेकर 5,000 रुपए का भुगताना किया जा सकता है। यूजर्स इसमें अपने हिसाब से बदलाव भी कर सकते हैं।

Facebook



