गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर का हैदराबाद में उद्घाटन

गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर का हैदराबाद में उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 01:48 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 01:48 PM IST

हैदराबाद, 18 जून (भाषा) गूगल सेफ्टी इंजीनियरिंग सेंटर, इंडिया (जीएसईसी इंडिया) का बुधवार को यहां उद्घाटन किया गया।

यह एशिया-प्रशांत क्षेत्र में शुरू की जाने वाली पहली और वैश्विक स्तर पर चौथी ऐसी सुविधा है।

कंपनी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस सुविधा का उद्घाटन किया। इस मौके पर राज्य के आईटी मंत्री डी. श्रीधर बाबू भी मौजूद रहे। यह भारत के डिजिटल भविष्य को सुरक्षित बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता में एक बड़ी उपलब्धि है।

भारत में जीएसईसी परिचालन केंद्र के रूप में कार्य करेगा, जहां रणनीतिक प्रतिबद्धताओं को ठोस समाधानों में तब्दील किया जाएगा।

भाषा निहारिका

निहारिका