सरकार ने चिकित्सा चश्मों, दस्तानों के निर्यात से पाबंदी हटायी

सरकार ने चिकित्सा चश्मों, दस्तानों के निर्यात से पाबंदी हटायी

  •  
  • Publish Date - December 22, 2020 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) सरकार ने मंगलवार को चिकित्सा कार्यों में उपयोग होने वाले चश्मों और दस्तानों के निर्यात पर पाबंदी को हटा लिया। कोविड-19 महामारी के कारण इन उत्पादों की मांग थी।

इस पहल का मकसद इन उत्पादों के निर्यात को गति देना है। कोविड-19 महामारी के कारण इन उत्पादों के निर्यात पर पाबंदियां लगायी गयी थी।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने एक अधिसूचना में कहा, ‘‘चिकित्सा कार्यों में उपयोग होने वाले चश्मों और नाइट्राइल/एनबीआर दस्तानों की निर्यात नीति को संशोधित किया गया है। इसके तहत इन उत्पादों को प्रतिबंधित श्रेणी से हटाकर मुक्त निर्यात योग्य उत्पादों की श्रेणी में लाया गया है।’’

एक अन्य अधिसूचना में डीजीएफटी ने कहा कि कोपरा के आयात की सरकारी ट्रेडिंग कंपनी एमएमटीसी के जरिये अनुमति दी गयी है जबकि नारियल तेल के आयात की स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन को छोड़कर एसटीई (स्टेट ट्रेडिंग एंटरप्राइजेज) के जरिये अनुमति है।

भाषा रमण मनोहर

मनोहर