Govt Announced to Deputation Allowances Hike News || Image- IBC24 News File
Govt Announced to Deputation Allowances Hike News: नयी दिल्ली: केंद्र ने कुछ श्रेणियों के अधिकारियों के लिए केंद्रीय प्रतिनियुक्ति भत्ते में वृद्धि की है। कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के आदेश में यह जानकारी दी गई है।
डीओपीटी द्वारा बुधवार को जारी आदेश में कहा गया है कि केंद्रीय सचिवालय (कार्यकाल पर प्रतिनियुक्ति) भत्ते (सीडीटीए) की संशोधित दरें अखिल भारतीय सेवाओं और संगठित समूहa ‘ए’ केंद्रीय सेवाओं के अधिकारियों को केंद्रीय स्टाफिंग योजना के तहत केंद्रीय सचिवालय में अवर सचिव, उप सचिव और निदेशक के रूप में उनकी नियुक्ति पर स्वीकार्य हैं।
वर्तमान में, अवर सचिव, उप सचिव या निदेशक के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान, अधिकारियों को उनके मूल वेतन के 10 प्रतिशत की दर से सीडीटीए का भुगतान किया जाता है, जिसकी अधिकतम सीमा 9,000 रुपये है।
Govt Announced to Deputation Allowances Hike News: डीओपीटी ने कहा, ‘‘विभिन्न मंत्रालयों/विभागों से प्राप्त संदर्भों पर विचार करने और व्यय विभाग के साथ उचित परामर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है कि जब भी महंगाई भत्ते में 50 प्रतिशत की वृद्धि होगी, तो सीडीटीए की अधिकतम सीमा में 25 प्रतिशत की और वृद्धि होगी।’’