सरकार ने कुछ चमड़ा उत्पादों पर बंदरगाह प्रतिबंध हटाए

सरकार ने कुछ चमड़ा उत्पादों पर बंदरगाह प्रतिबंध हटाए

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 07:55 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 07:55 PM IST

नयी दिल्ली, 26 मई (भाषा) सरकार ने सोमवार को तैयार, गीले नीले और ‘ईआई टैन्ड’ सहित कुछ खास प्रकार के चमड़े के निर्यात पर बंदरगाह प्रतिबंध हटा दिए। इस कदम का क्षेत्र के निर्यातकों ने स्वागत किया है।

सरकार ने तैयार चमड़े, गीले नीले चमड़े, क्रस्ट चमड़े और ‘ईआई (पूर्वी भारत) टैन्ड’ चमड़े के लिए केंद्रीय चमड़ा अनुसंधान संस्थान (सीएलआरआई) द्वारा परीक्षण और प्रमाणन की आवश्यकता को भी समाप्त कर दिया है।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने अधिसूचना में कहा, ‘‘अधिसूचना इन चमड़ा उत्पादों के निर्यात पर बंदरगाह प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से हटाती है।’’

चमड़ा निर्यातकों ने कहा कि इस कदम से निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय