सरकार ने चालू खरीफ सत्र में अब तक 1.06 लाख करोड़ रुपये के धान की खरीद की

सरकार ने चालू खरीफ सत्र में अब तक 1.06 लाख करोड़ रुपये के धान की खरीद की

  •  
  • Publish Date - January 17, 2021 / 04:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) सरकार ने इस खरीफ विपणन सत्र में अब तक 1,06,516 करोड़ रुपये में 564.17 लाख टन धान की खरीद की है। यह साल भर पहले की समान अवधि की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है।

खरीफ विपणन सत्र अक्टूबर से शुरू होता है।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘मौजूदा खरीफ विपणन सत्र 2020-21 में सरकार ने एमएसपी योजनाओं के अनुसार किसानों से खरीफ फसलों की खरीद करना जारी रखा है।’’

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) ने 16 जनवरी तक 564.17 लाख टन धान की खरीद की है, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 450.42 लाख टन की खरीद से 25.25 प्रतिशत अधिक है।

बयान में कहा गया, ‘‘लगभग 79.24 लाख किसानों को पहले ही 1,06,516.31 करोड़ रुपये के एमएसपी मूल्य की खरीद से लाभान्वित किया जा चुका है।’’

कुल 564.17 लाख टन की खरीद में से, पंजाब ने 202.77 लाख टन का योगदान दिया है।

भाषा

सुमन महाबीर

महाबीर