त्यौहारों पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 10,000 रुपये एडवांस देगी सरकार

त्यौहारों पर सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 10,000 रुपये एडवांस देगी सरकार

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 08:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) सरकार ने अपने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को त्यौहारों के मौके पर 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त अग्रिम देने का फैसला किया है। उपभोक्ता खर्च बढ़ाकर अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने की योजना के तहत सरकार ने यह कदम उठाया है।

read more: मझगांव डॉक का शेयर 49 प्रतिशत की बढ़त के साथ सूचीबद्ध

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। सीतारमण ने कहा कि छठे वेतन आयोग से केंद्र सरकार के कर्मचारियों को त्योहार के लिए अग्रिम देने की व्यवस्था समाप्त कर दी गई थी।

read more: यूटीआई एएमएसी के शेयर निर्गम मूल्य पर 11 प्रतिशत से अधिक के नुकसान …

उन्होंने कहा कि एकमुश्त उपाय के तहत सरकार ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त अग्रिम देने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि 10,000 रुपये का यह अग्रिम प्री-पेड रुपे कार्ड के रूप में होगा। इसे 31 मार्च, 2021 तक खर्च करना होगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को इस अग्रिम का भुगतान 10 किस्तों में करना होगा। इस पर सरकार 4,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी।