सरकार जन सेवा केंद्र संचालकों को कृत्रिम मेधा के क्षेत्र में देगी मुफ्त प्रशिक्षण

सरकार जन सेवा केंद्र संचालकों को कृत्रिम मेधा के क्षेत्र में देगी मुफ्त प्रशिक्षण

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 07:16 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 07:16 PM IST

नयी दिल्ली, 16 जुलाई (भाषा) केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को कहा कि सरकार ‘जन सेवा केंद्र’ चलाने वाले 5.5 लाख से ज्यादा ग्रामीण उद्यमियों को कृत्रिम मेधा (एफआई) का मुफ्त प्रशिक्षण देगी।

वैष्णव ने जन सेवा केंद्र विशेष उद्देश्यीय इकाई (सीएससी एसपीवी) की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर कहा कि इन्हें सरकार के भारत कृत्रिम मेधा मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें 10 लाख लोगों को एआई के क्षेत्र में प्रशिक्षण देने का प्रावधान है।

उन्होंने कहा, ‘‘आप सभी को मुफ्त में एआई प्रशिक्षण दिया जाएगा। हमने कृत्रिम मेधा मिशन के तहत लगभग 10 लाख लोगों को कुशल बनाने का लक्ष्य रखा है। सभी 5.5 लाख ग्रामीण स्तरीय उद्यमियों को प्रशिक्षण में प्राथमिकता दी जाएगी।’’

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने इस मौके पर सीएससी ग्रामीण उद्यमियों की राज्य-आधारित सरकारी सेवा केंद्रों को जन सेवा केंद्रों के साथ विलय करने की मांग को सामने रखा। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें अधिक आय सृजन के अवसर मिलेंगे।

उन्होंने यह भी कहा कि सीएससी ग्रामीण उद्यमी अपने केंद्र में आधार से संबंधित कार्य का आवंटन चाहते हैं।

वैष्णव ने सीएससी एसपीवी को राज्य-आधारित सेवा केंद्रों के विलय पर विवरण तैयार करने को कहा और ग्रामीण उद्यमियों को आश्वासन दिया कि वह राज्य सरकारों के साथ उनके विलय की संभावना पर चर्चा करेंगे।

भाषा रमण अजय

अजय