सरकार जल्द नयी लोक उपक्रम नीति घोषित करेगी : तरुण बजाज

सरकार जल्द नयी लोक उपक्रम नीति घोषित करेगी : तरुण बजाज

सरकार जल्द नयी लोक उपक्रम नीति घोषित करेगी : तरुण बजाज
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: December 11, 2020 4:02 pm IST

नयी दिल्ली, 11 दिसंबर (भाषा) सरकार जल्द ही नयी लोक उपक्रम नीति लेकर आएगी। आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने शुक्रवार को कहा कि इसके तहत सरकार रणनीतिक क्षेत्रों की घोषणा करेगी जिसमें चार से ज्यादा लोक उपक्रम नहीं हो सकेंगे।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान पैकेज के तहत सरकार ने मई में घोषणा की थी कि रणनीतिक क्षेत्रों में अधिकतम चार सार्वजनिक उपक्रम होंगे। वहीं अन्य श्रेणियों में सरकारी कंपनियों का धीरे-धीरे निजीकरण किया जाएगा।

बजाज ने कहा, ‘‘ यह बहुत जल्द होने वाला है। नयी नीति महत्वाकांक्षी है और इतना ही नहीं यह सरकार के सोच-विचार के तरीके में आमूलचूल परिवर्तन लाने वाली होगी। इसके साथ ही इसे लागू करने के तरीके में भी बदलाव आएगा। तो अभी बहुत सा काम होते हुए हमें देखना है।’’

 ⁠

मई में पैकेज की घोषणा करते वक्त वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था कि निर्धारित क्षेत्रों में लोक उपक्रम अहम भूमिका निभाते रहेंगे। हमें एक सुसंगत नीति की जरूरत है क्योंकि कई बार आप कुछ क्षेत्रों को टुकड़ों में खोलते हैं । अब हम उन क्षेत्रों को परिभाषित करेंगे जहां उनकी जरूरत अधिक प्रभावी होगी।’’

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में