गोयल ने भारतीय कंपनियों से स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए कोष योजना बनाने को कहा
गोयल ने भारतीय कंपनियों से स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए कोष योजना बनाने को कहा
नयी दिल्ली, 17 नवंबर (भाषा) वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को भारतीय कंपनियों से अपील की कि वे देश के स्टार्टअप इकाइयों की मदद के लिए एक कोष योजना बनाएं।
उन्होंने कहा कि कई छोटे व्यवसायी अपनी कंपनी का बड़ा हिस्सा बहुत कम कीमत पर विदेशी कंपनियों को बेच देते हैं।
उन्होंने घरेलू कंपनियों से देश की आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए गुणवत्ता, नवाचार और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करने को कहा।
गोयल ने कहा, ‘मुझे कई अमीरों से शिकायत है कि भारतीय घरेलू पूंजी पर्याप्त रूप से भारतीय स्टार्टअप का समर्थन नहीं कर रही है। मैं चाहता हूं कि भारतीय कंपनियां और स्वदेशी पूंजी बड़े स्तर पर स्टार्टअप को बढ़ावा दें, क्योंकि इसमें बहुत बड़ी संभावनाएं हैं।’
उन्होंने मुंबई में एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘दुख की बात है कि स्टार्टअप अपने शेयर का एक बड़ा हिस्सा बेहद कम कीमत पर बेच देते हैं, वह भी बहुत कम कीमत पर, जबकि उन्हें शुरुआती पूंजी या शुरुआती चरण के वित्तपोषण की जरूरत होती है।’’
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



