गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में कपड़ा क्षेत्र के हितों की रक्षा का भरोसा दिया: एईपीसी

गोयल ने अमेरिका के साथ व्यापार समझौते में कपड़ा क्षेत्र के हितों की रक्षा का भरोसा दिया: एईपीसी

  •  
  • Publish Date - June 27, 2025 / 10:17 PM IST,
    Updated On - June 27, 2025 / 10:17 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जून (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने उद्योग निकायों को भरोसा दिया कि सरकार अमेरिका के साथ प्रस्तावित व्यापार समझौते में कपड़ा और परिधान क्षेत्र के हितों की रक्षा करेगी।

परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। एईपीसी के चेयरमैन सुधीर सेखरी ने कहा कि उन्होंने टेक्सप्रोसिल (कपास कपड़ा निर्यात संवर्धन परिषद) के चेयरमैन विजय अग्रवाल के साथ मंत्री से मुलाकात की और उन्हें प्रस्तावित समझौते से संबंधित प्रमुख चिंताओं से अवगत कराया।

परिषद ने एक बयान में कहा, ”मंत्री ने उठाई गई चिंताओं को ध्यान से सुना और प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि सरकार भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तहत चल रही बातचीत के दौरान श्रम-गहन क्षेत्रों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।”

मंत्री ने यह भी दोहराया कि भारत के हितों, विशेष रूप से कपड़ा और परिधान जैसे कमजोर क्षेत्रों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

इसमें आगे कहा गया कि यदि अमेरिका भारत पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत जवाबी शुल्क लगाता है तो इससे अमेरिका को इस क्षेत्र के निर्यात पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण