ग्रो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 28 प्रतिशत घटकर 547 करोड़ रुपये

ग्रो का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 28 प्रतिशत घटकर 547 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 04:06 PM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 04:06 PM IST

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) शेयर खरीद-बिक्री मंच ग्रो की मूल कंपनी बिलियनब्रेन्स गैराज वेंचर्स का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 547 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी का अक्टूबर-दिसंबर 2024 में शुद्ध लाभ 757 करोड़ रुपये रहा था।

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने बयान में कहा कि मुनाफे में गिरावट के बावजूद समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय सालाना आधार पर 26 प्रतिशत बढ़कर 1,261 करोड़ रुपये हो गई जो एक साल पहले इसी तिमाही में 1,004 करोड़ रुपये थी।

इस बीच, स्टेट स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट ने भारत में विश्व स्तरीय क्षमताएं एवं वैश्विक निवेश उत्पाद लाने के लिए रणनीतिक साझेदारी के तहत ग्रो एएमसी में 6.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (580 करोड़ रुपये) का निवेश किया है।

इस तिमाही के दौरान, ग्रो ने प्रमुख क्षेत्रों में अपनी बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना जारी रखा। नगद शेयर खंड में इसकी हिस्सेदारी सालाना आधार इस तिमाही में 21.6 प्रतिशत से बढ़कर 28.8 प्रतिशत हो गई, जबकि शेयर वायदा-विकल्प में इसकी हिस्सेदारी 12.2 प्रतिशत से बढ़कर 18.1 प्रतिशत हो गई।

शेयर बाजार में नवंबर 2025 में सूचीबद्ध होने के बाद कंपनी का यह दूसरा तिमाही परिणाम है। जुलाई-सितंबर 2025 में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 16 प्रतिशत बढ़कर 471 करोड़ रुपये रहा था।

भाषा निहारिका रमण

रमण