GST 2.0: आम आदमी को बड़ी राहत, 12 और 28% स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव मंजूर, सस्ती और महंगी होने वाली चीजों की लिस्ट तैयार

GST 2.0: आम आदमी को बड़ी राहत, 12 और 28% स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव मंजूर, सस्ती और महंगी होने वाली चीजों की लिस्ट तैयार

GST 2.0: आम आदमी को बड़ी राहत, 12 और 28% स्लैब खत्म करने का प्रस्ताव मंजूर, सस्ती और महंगी होने वाली चीजों की लिस्ट तैयार

GST 2.0/Image Source: IBC24

Modified Date: August 22, 2025 / 07:18 pm IST
Published Date: August 22, 2025 7:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • GST रिफॉर्म्स की दिशा में बड़ा कदम,
  • 12% और 28% स्लैब होंगे समाप्त,
  • नया 40% स्लैब प्रस्तावित,

GST 2.0: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित अगली पीढ़ी के GST सुधारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। वस्तु एवं सेवा कर (GST) से जुड़ी हालिया बैठक में मंत्रियों के समूह ने दो प्रमुख टैक्स स्लैब 12% और 28% को समाप्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इसका उद्देश्य कर प्रणाली को अधिक सरल और पारदर्शी बनाना है।

Read More : ब्यूटी पार्लर संचालिका से गैंगरेप, पुरुष मित्र ने दोस्त के साथ मिलकर लूट ली आबरू, फिर वीडियो बनाकर करने लगा ये काम

GST 2.0: GoM की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 12% टैक्स स्लैब को समाप्त कर इसे 5% स्लैब में समाहित किया जाएगा। 28% टैक्स स्लैब को हटाकर वस्तुओं को 18% स्लैब में लाया जाएगा। इसके अलावा एक नया 40% टैक्स स्लैब पेश करने का सुझाव भी दिया गया है जिसमें लग्जरी और सिन प्रोडक्ट्स को शामिल किया जाएगा। अब इस प्रस्ताव पर अंतिम निर्णय सितंबर में होने वाली GST काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा।

 ⁠

Read More : नर्मदा नदी में चुनरी से बंधे मिले युवक-युवती के शव, किडनैपिंग केस से जुड़ा कनेक्शन, पुलिस ने कह दी ये बड़ी बात

GST 2.0: GST स्लैब में बदलाव के कारण कई आवश्यक और उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है की दवाइयां, प्रोसेस्ड फूड, डेयरी प्रोडक्ट्स, नॉन-अल्कोहॉलिक ड्रिंक्स अभी 12% GST लगता है प्रस्तावित दर 5% होगी। होटल रूम्स, कंस्ट्रक्शन मटेरियल अभी 12% स्लैब में आते हैं प्रस्ताव के तहत इनकी कीमतों में भी गिरावट आ सकती है। रेफ्रिजरेटर, एसी, होम अप्लायंसेज वर्तमान में 28% टैक्स लगता है अब 18% में आ सकते हैं। छोटी गाड़ियां और टू-व्हीलर्स (500cc तक के टू-व्हीलर, 1,200cc तक के फोर-व्हीलर) अभी 28% टैक्स लगता है, प्रस्ताव के अनुसार यह 18% हो सकता है।प्रस्तावित 40% GST स्लैब में कुछ उत्पादों को शामिल किया गया है जिससे महंगी कारें, शराब, सॉफ्ट ड्रिंक्स, तंबाकू उत्पाद, ड्रग्स, जुआ, फास्ट फूड, चीनी, कॉफी की कीमतें बढ़ सकती हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।