GST Collection december 2024: गजब का GST कलेक्शन.. मोदी सरकार ने भरा खजाना, एक ही महीने में आया 8.5 फीसदी का उछाल
GST collection in India for November 2024 जीएसटी काउंसिल की बैठक इसी महीने होनी है। ये काउंसिल की 55वीं बैठक होगी, जो 21 दिसंबर 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित की जाएगी।
GST Slab Rate / Image Source: IBC24
GST collection in India for November 2024 Rs 1,82,269 crore: नई दिल्ली: साल 2024 के आखिरी महीने दिसंबर का पहला दिन मोदी सरकार के लिए खुशियां लेकर आया। सरकार ने नवंबर महीने में माल एवं सेवा कर यानी जीएसटी कलेक्शन का आंकड़ा जारी किया है। इन आंकड़ों में पता चला है कि नवंबर में जीएसटी कलेक्शन 8.5 प्रतिशत बढ़ा है और सरकारी खजाने में 1.82 लाख करोड़ आए हैं। जबकि एक साल पहले इसी अवधि में जीएसटी का यह आंकड़ा 1.68 लाख करोड़ रुपये था।
GST Collection december 2024 Latest News and Updates
अगर बात अक्टूबर महीने के जीएसटी कलेक्शन की करें तो सरकार को जीएसटी कलेक्शन से बड़ी रकम मिली थी और ये रिकॉर्ड 1.87 लाख करोड़ रुपये रहा था। वहीं सितंबर 2024 में महीने में ये आंकड़ा 1.73 लाख करोड़ रुपये था।
GST collection in India for November 2024 Rs 1,82,269 crore: न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, नवंबर में डोमेस्टिक ट्रांजैक्शन से सरकार को ज्यादा रेवेन्यू हासिल हुआ है और इसका असर GST Collection में बढ़ोतरी हुई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते महीने सेंट्रल जीएसटी कलेक्शन (CSGT) 34,141 करोड़ रुपये, स्टेट जीएसटी कलेक्शन (SGST) 43,047 करोड़ रुपये, एकीकृत आईजीएसटी (IGST) 91,828 करोड़ रुपये और उपकर 13,253 करोड़ रुपये रहा है।
सरकार ने जुलाई 2017 को देश भर में वस्तु एवं सेवा कर (GST) लागू किया गया था। इसे देश में आजादी के बाद से सबसे बड़ा टैक्स सुधार माना जाता है। केंद्र सरकार के मुताबिक, आज से 7 साल पहले लागू जीएसटी ने देश के लोगों पर टैक्स का बोझ कम करने में मदद की है। सरकार ने हाल ही में जीएसटी को लेकर एक ऑफर स्कीम की शुरुआत की है।
Read Also: नवंबर में शुद्ध जीएसटी संग्रह 62 प्रतिशत बढ़ा: पंजाब के वित्त मंत्री
GST collection in India for November 2024 Rs 1,82,269 crore: जीएसटी काउंसिल की बैठक इसी महीने होनी है। ये काउंसिल की 55वीं बैठक होगी, जो 21 दिसंबर 2024 को राजस्थान के जैसलमेर में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने और बड़े फैसले होने की उम्मीद जताई जा रही है।
The GST revenue collection for November stood at Rs 1,82,269 crore, marking an 8.5% increase from last year. For April-November, the collections are at Rs 14.57 lakh crore, as per data by the finance ministry.#worlddais #GST #ShahRukhKhan𓀠 #ZIMvPAK #SidharthShukla… pic.twitter.com/BA5VzUM0jQ
— Dais World ® (@world_dais) December 1, 2024

Facebook



