जीएसटी अधिकारियों ने लोहा, इस्पात क्षेत्र में फर्जी आईटीसी गिरोह का भंडाफोड़ किया

जीएसटी अधिकारियों ने लोहा, इस्पात क्षेत्र में फर्जी आईटीसी गिरोह का भंडाफोड़ किया

जीएसटी अधिकारियों ने लोहा, इस्पात क्षेत्र में फर्जी आईटीसी गिरोह का भंडाफोड़ किया
Modified Date: August 4, 2025 / 07:32 pm IST
Published Date: August 4, 2025 7:32 pm IST

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि जीएसटी अधिकारियों ने लोहा और इस्पात क्षेत्र में 47.12 करोड़ रुपये के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का धोखाधड़ी से लाभ उठाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।

सीजीएसटी दिल्ली दक्षिण आयुक्त कार्यालय की कर चोरी निरोधक शाखा ने लोहे और इस्पात की वस्तुओं के व्यापार में लगे शहर के एक करदाता से जुड़े एक गिरोह का पर्दाफाश किया है।

 ⁠

मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में लगभग 261 करोड़ रुपये के कर योग्य मूल्य के फर्जी चालान के आधार पर, बिना किसी वास्तविक माल की आपूर्ति के कुल 47.12 करोड़ रुपये के आईटीसी का धोखाधड़ी से लाभ उठाया गया।

कर चोरी निरोधक शाखा को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर एक संदिग्ध आपूर्ति श्रृंखला की जांच शुरू की गई।

जांच से पता चला कि कंपनी ने किसी माल की वास्तविक आवाजाही के बिना धोखाधड़ी से आईटीसी का लाभ उठाया और उसे आगे बढ़ाया।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण


लेखक के बारे में