चंडीगढ़, छह सितंबर (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को जीएसटी सुधारों को ऐतिहासिक कदम बताते हुए कहा कि इससे समाज के हर वर्ग को लाभ होगा।
सैनी ने कहा कि यह गरीबों, किसानों और आम वर्ग को सशक्त बनाने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आम उपयोग की वस्तुओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती की सराहना करते हुए उन्होंने कहा, ”मध्यम वर्ग, गरीब और आम लोगों को लाभ होगा। इससे न केवल महंगाई कम होगी, बल्कि गरीब मजबूत होंगे।”
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए सैनी ने कहा कि जीएसटी परिषद द्वारा अनुमोदित व्यापक सुधार आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे।
सैनी ने कहा, ”यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता है कि हमें गरीबों, किसानों और आम वर्ग को सशक्त और मजबूत बनाना है।”
उन्होंने कहा कि आम आदमी से लेकर गरीब और उद्योगपतियों तक सभी ने इस कदम का स्वागत किया है।
एक सवाल के जवाब में सैनी ने कहा कि इस कदम को किसी चुनाव से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए।
उन्होंने जोर देकर कहा, ”आप देश में कहीं न कहीं कोई न कोई चुनाव होते देखेंगे। इसे बिहार चुनाव से न जोड़ें।”
सैनी ने पूछा, ”क्या कांग्रेस और ‘इंडिया’ गठबंधन के अन्य सदस्यों ने पिछले एक दशक में प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए एक भी फैसले की प्रशंसा की है?”
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय