नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) निवेशकों की अधिक लिवाली से वायदा कारोबार में मंगलवार को ग्वारसीड की कीमत 218 रुपये की तेजी के साथ 6,074 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई।
एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के जनवरी, 2026 माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 218 रुपये या 3.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,074 रुपये प्रति क्विन्टल हो गई। इसमें 37,305 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर कीमत में गिरावट के बीच निवेशकों की लिवाली बढ़ने से ग्वारसीड वायदा कीमतों में तेजी आई।
भाषा राजेश राजेश
राजेश