कीव, 30 दिसंबर (एपी) रूस और यूक्रेन के बीच लगभग चार साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए अमेरिका के नेतृत्व वाले शांति प्रयासों पर विभिन्न यूरोपीय नेता मंगलवार को वार्ता करेंगे। यह वार्ता राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के झील किनारे स्थित आवास पर बड़े पैमाने पर ड्रोन हमले किए जाने संबंधी रूसी दावों को लेकर मॉस्को और कीव के बीच बढ़ते तनाव के बीच होगी, हालांकि यूक्रेन ने इस दावे को नकार दिया है।
पोलैंड की सरकार के प्रवक्ता एडम स्जलापका के अनुसार, ‘डिजिटल’ माध्यम से आयोजित होने वाली इस बैठक में उन यूरोपीय नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है, जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में बर्लिन में हुई वार्ता में भाग लिया था। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि बैठक में कौन-कौन भाग लेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा रविवार को फ्लोरिडा स्थित अपने रिसॉर्ट में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की मेजबानी के बाद यूरोपीय नेताओं की यह पहली बैठक होगी।
ट्रंप ने जोर देकर कहा कि यूक्रेन और रूस शांति समझौते से पहले के मुकाबले एक-दूसरे के ‘कहीं अधिक करीब’ हैं, हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ बाधाएं अब भी समझौते में रुकावट डाल सकती हैं।
इसी बीच, रूस और यूक्रेन के अधिकारियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए। रूस ने दावा किया कि रविवार को ट्रंप की जेलेंस्की से बातचीत के तुरंत बाद यूक्रेन ने उत्तर-पश्चिमी रूस में रूसी नेता के आवास पर 91 लंबी दूरी के ड्रोन से हमला करने की कोशिश की।
इन दावों और प्रतिदावों से शांति प्रयासों के पटरी से उतरने का खतरा उत्पन्न हो गया है। पुतिन द्वारा फोन पर कथित हमले के बारे में बताए जाने के बाद ट्रंप ने सोमवार को कहा, ‘‘मुझे यह पसंद नहीं आया। यह अच्छा नहीं है।’’
यूक्रेन के विदेश मंत्री एंड्री सिबिहा ने मंगलवार को कहा कि रूस ने अपने आरोपों के समर्थन में अभी तक कोई विश्वसनीय सबूत नहीं दिया है।
एपी संतोष दिलीप
दिलीप