हर्षा भोगले का गेमिंग स्टार्टअप ‘फैंटेसी अखाड़ा’ में निवेश

हर्षा भोगले का गेमिंग स्टार्टअप ‘फैंटेसी अखाड़ा’ में निवेश

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

नयी दिल्ली, चार सितंबर (भाषा) क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने खेल स्टार्टअप कंपनी ‘फैंटेसी अखाड़ा’ में निवेश किया है, साथ ही वह अगले दो साल तक कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी होंगे। हालांकि, भोगले की निवेश राशि का खुलासा नहीं किया गया है।

कंपनी के संस्थापक अमित पुरोहित ने एक बयान में कहा कि भोगले के कंपनी में निवेशक के तौर पर शामिल होने से उपयोक्ताओं का मंच को लेकर विश्वास बढ़ेगा। वहीं स्टार्टअप लगातार प्रौद्योगिकी विकास पर काम करती रहेगी और उपयोक्ताओं को बेहतर अनुभव प्रदान करेगी।

भोगले ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुझे महसूस हुआ कि क्रिकेट मैच के दौरान हर कोई खेल से जुड़ना चाहता है। खेल के मैदान पर जहां कुछ ही खिलाड़ी खेल पाते हैं तब कई सारे प्रशंसक ऑनलाइन माध्यम से खेल से जुड़ सकते हैं। फैंटेसी गेमिंग तेजी से वृद्धि कर रहा क्षेत्र है और ऐसी चीज में निवेश करना अच्छा है।’’

फैंटेसी गेमिंग, एक ऑनलाइन मोबाइल गेम ही होता है। लेकिन यह आम मोबाइल गेम से अलग होता है। इसमें उपयोक्ता को किसी वास्तविक खिलाड़ी के तौर पर खेलने का अनुभव होता है और गेम में उस खिलाड़ी का प्रदर्शन उसके निजी जीवन में खेल प्रदर्शन पर निर्भर करता है।

भाषा शरद महाबीर

महाबीर