एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 4,076 करोड़ रुपये पर
एचसीएल टेक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 11 प्रतिशत घटकर 4,076 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एचसीएल टेक का चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 11.2 प्रतिशत गिरकर 4,076 करोड़ रुपये रहा।
एचसीएल ने सोमवार को शेयर बाजार को अक्टूबर-दिसंबर, 2025 तिमाही के इस वित्तीय नतीजे की सूचना दी। एक साल पहले की समान तिमाही में उसने 4,591 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ (कंपनी के मालिकों के लिए देय) दर्ज किया था।
हालांकि आलोच्य तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 13.3 प्रतिशत बढ़कर 33,872 करोड़ रुपये रहा, जो वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में 29,890 करोड़ रुपये था।
वित्त वर्ष 2025-26 की जुलाई-सितंबर तिमाही की तुलना में कंपनी का लाभ 3.7 प्रतिशत घटा जबकि उसके राजस्व में छह प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
एचसीएल टेक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सी. विजयकुमार ने कहा, “इस तिमाही में मजबूत राजस्व वृद्धि के चलते कंपनी की वार्षिक आय 15 अरब डॉलर के स्तर को पार कर गई है। इस दौरान हमारी नई बुकिंग असाधारण रूप से बढ़कर तीन अरब डॉलर तक पहुंच गई।”
उन्होंने कहा, ‘एचसीएल सॉफ्टवेयर का राजस्व तिमाही आधार पर 28.1 प्रतिशत और स्थिर मुद्रा के आधार पर सालाना 3.1 प्रतिशत बढ़ा, जिसे मौसमी मांग और डेटा इंटेलिजेंस पोर्टफोलियो से बल मिला। कंपनी विभिन्न उद्योगों और सेवा क्षेत्रों में ग्राहकों की उभरती कृत्रिम मेधा (एआई) जरूरतों को पूरा करने के लिए अच्छी स्थिति में है।’
कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही में 2,852 नए स्नातकों को नियुक्त किया। दिसंबर तिमाही के अंत में एचसीएलटेक के कुल कर्मचारियों की संख्या 2,26,379 रही।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण

Facebook


