एचडीएफसी बैंक का ऋण जून तक 14 प्रतिशत बढ़कर 11.47 लाख करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी बैंक का ऋण जून तक 14 प्रतिशत बढ़कर 11.47 लाख करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 5, 2021 / 09:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

नयी दिल्ली, पांच जुलाई (भाषा) एचडीएफसी बैंक ने सोमवार को कहा कि उसके द्वारा जारी किए गए ऋण की कुल राशि इस साल 30 जून तक 14.4 प्रतिशत बढ़कर 11.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक हो गई।

एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि 30 जून 2021 तक बैंक का अग्रिम लगभग 11,475 अरब रुपये था, जो 30 जून, 2020 तक 10,033 अरब रुपये के मुकाबले करीब 14.4 प्रतिशत वृद्धि दर्शाता है।

बैंक ने बताया कि 31 मार्च 2021 से उसके अग्रिम में लगभग 1.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

निजी क्षेत्र के ऋणदाता ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अंत तक उसके घरेलू खुदरा ऋण कारोबार में 10.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि घरेलू थोक ऋण लगभग 17 प्रतिशत बढ़ा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय