एचडीएफसी लाइफ का मुनाफा दूसरी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 328 करोड़ रुपये हुआ

एचडीएफसी लाइफ का मुनाफा दूसरी तिमाही में छह प्रतिशत बढ़कर 328 करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - October 19, 2020 / 12:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने सोमवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही में उसका समेकित शुद्ध लाभ 6.1 प्रतिशत बढ़कर 327.83 करोड़ रुपये हो गया।

जीवन बीमा कंपनी ने एक साल पहले की समान अवधि में 308.98 करोड़ रुपये का मुनाफा हासिल किया था।

एचडीएफसी लाइफ ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान उसकी कुल आय करीब 90 प्रतिशत बढ़कर 16,426.03 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान अवधि में 8,661.33 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की शुद्ध प्रीमियम आय 35 प्रतिशत बढ़कर 10,056.71 करोड़ रुपये रही, जबकि निवेश से होने वाली आय 6,318.81 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,135.12 करोड़ रुपये हो गई।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

ताजा खबर