एचडीएफसी लाइफ का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 365 करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी लाइफ का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 365 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 19, 2022 / 02:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:51 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जुलाई (भाषा) एचडीएफसी लाइफ का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 21 प्रतिशत बढ़कर 365 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 302 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एचडीएफसी लाइफ ने मंगलवार को बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल प्रीमियम 21 प्रतिशत बढ़कर 9,396 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान तिमाही में 7,656 करोड़ रुपये था।

तिमाही के दौरान कंपनी का पहले साल का प्रीमियम संग्रह 27 प्रतिशत बढ़कर 4,776 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,767 करोड़ रुपये था।

कंपनी का संपत्ति/आय-देनदारी अनुपात 178 प्रतिशत पर है। एचडीएफसी लाइफ ने एक जनवरी, 2022 को एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस का अधिग्रहण किया था। इसके बाद एक्साइड लाइफ उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी बन गई है।

भाषा अजय अजय रमण

रमण