एचडीएफसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में बढ़कर 5,724 करोड़ रुपये हुआ

एचडीएफसी लिमिटेड का शुद्ध लाभ तीसरी तिमाही में बढ़कर 5,724 करोड़ रुपये हुआ

  •  
  • Publish Date - February 2, 2021 / 09:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

नयी दिल्ली, दो फरवरी (भाषा) एचडीएफसी लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में उसका संचयी शुद्ध लाभ बढ़कर 5,724.23 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले साल की समान अवधि में 4,196.48 करोड़ रुपये था।

एचडीएफसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया कि इस दौरान उसकी संचयी कुल आय बढ़कर 39,267.59 करोड़ रुपये हो गई, जो 2019-20 की समान अवधि में 29,073.19 करोड़ रुपये थी।

कॉरपोरेशन ने हालांकि कहा कि महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण मुनाफे के इन आंकड़ों की तुलना पिछले साल की समान अवधि से नहीं की जा सकती।

बयान में बताया गया कि बंधन बैंक और गृह फाइनेंस का विलय 17 अक्टूबर 2019 से प्रभावी है।

एचडीएफसी ने बताया कि 31 दिसंबर 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान व्यक्तिगत व्यवसाय में मजबूत वृद्धि हुई है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय