एचडीएफसी लिमिटेड का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 7,043 करोड़ रुपये पर

एचडीएफसी लिमिटेड का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 24 प्रतिशत बढ़कर 7,043 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - November 3, 2022 / 03:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) आवास ऋण कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 24 प्रतिशत बढ़कर 7,043 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

एचडीएफसी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी ने 5,670 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

कंपनी की 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कुल आय भी बढ़कर 43,927 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 38,603 करोड़ रुपये थी।

वहीं, एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18 प्रतिशत बढ़कर 4,454 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 3,780 करोड़ रुपये था।

एचडीएफसी की आलोच्य तिमाही में शुद्ध ब्याज आय भी बढ़कर 4,639 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में ब्याज से 4,110 करोड़ रुपये की आय हुई थी।

भाषा जतिन अजय

अजय