एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने एसबीआई एमएफ के नवनीत मुनौट को बनाया प्रबंध निदेशक, सीईओ

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने एसबीआई एमएफ के नवनीत मुनौट को बनाया प्रबंध निदेशक, सीईओ

  •  
  • Publish Date - November 16, 2020 / 01:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

नयी दिल्ली, 16 नवंबर (भाषा) एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने सोमवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने नवनीत मुनोट को अपना अगला प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी (सीआईओ) रहे मुनोट एचडीएफसी म्यूचुअल फंड में मौजूदा प्रबंध निदेशक मिलिंद बर्वे का स्थान लेंगे।

एक अलग बयान में एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट ने कहा कि मुनोट ने भविष्य के अवसरों को लेकर संगठन को छोड़ने का फैसला किया है।

बयान में कहा गया है कि एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट में फंड मैनेजमेंट का ढांचा पूर्ववत ही बना रहेगा, क्योंकि कंपनी ने कुछ समय के लिए मजबूत श्रेष्ठता के साथ बेहद सक्षम दूसरी कतार तैयार की है।

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्याधिकारी (सीईओ) विनय टोनी ने कहा, ‘नवनीत कुशल और अनुभवी वरिष्ठ कोष प्रबंधकों की टीम का हिस्सा रहे हैं और कई उपलब्धियां उनके नाम हैं। हम संगठन में उनके योगदान की सराहना करते हैं और भविष्य के सभी प्रयासों में उन्हें शुभकामनाएं देते हैं।’

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट देश का सबसे बड़ा फंड हाउस है, जिसमें 4.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है, जबकि एचडीएफसी एमएफ के पास 3.75 लाख करोड़ रुपये की परिसंपत्ति है।

भाषा राजेश राजेश शरद

शरद