हेस्टर बायोसाइंसेज के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 13 करोड़ रुपये

हेस्टर बायोसाइंसेज के तीसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा आठ प्रतिशत बढ़कर 13 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - January 30, 2021 / 09:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) पशु स्वास्थ्य सेवा कंपनी, हेस्टर बायोसाइंसेस ने शनिवार को बताया कि 31 दिसंबर, 2020 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका एकीकृत शुद्ध मुनाफा 7.7 प्रतिशत बढ़कर 12.86 करोड़ रुपये हो गया है।

हेस्टर बायोसाइंसेज ने बीएसई को एक नियामकीय सूचना में कहा कि कंपनी ने पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में 11.94 करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की एकीकृत शुद्ध बिक्री 56.89 करोड़ रुपये की हुई जो साल भर पहले कह समान अवधि में 50.69 करोड़ रुपये की हुई थी।

कंपनी आईआईटी गुवाहाटी के साथमिल कर मानव कोविड ​​-19 वैक्सीन पर काम कररही है।

सूचना में बताया गया है कि हेस्टर बायोसाइंसेस ने चालू तिमाही में हर्बल स्वास्थ्य उत्पादों की एक नई श्रृंखला शुरू करने की भी तैयारी की है।

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर