एचएफसीएल को अप्रैल-जून तिमाही में 32 करोड़ रुपये का घाटा

एचएफसीएल को अप्रैल-जून तिमाही में 32 करोड़ रुपये का घाटा

  •  
  • Publish Date - July 25, 2025 / 07:20 PM IST,
    Updated On - July 25, 2025 / 07:20 PM IST

नयी दिल्ली, 25 जुलाई (भाषा) दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एचएफसीएल को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 32.24 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

कंपनी को बीते वित्त वर्ष 2024-25 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में 111.30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

शेयर बाजार को दी गयी जानकारी के अनुसार, समीक्षाधीन तिमाही में परिचालन आय 1,158 करोड़ रुपये से घटकर 871 करोड़ रुपये हो गई। इससे इस तिमाही में मालिकों को देय घाटा 32.24 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी ऑर्डर बुक बढ़कर 10,480 करोड़ रुपये की हो गई है, जो ग्राहकों के बढ़ते विश्वास और मांग को दर्शाता है।

एचएफसीएल के प्रबंध निदेशक महेंद्र नाहटा ने कहा, ‘‘पहली तिमाही ने एक मजबूत नींव रखी है। हमारा मानना है कि यह एचएफसीएल के लिए एक महत्वपूर्ण वर्ष होगा क्योंकि हमारे राजस्व का 66 प्रतिशत उत्पाद खंड से आ रहा है और निर्यात कुल राजस्व में 24 प्रतिशत का योगदान दे रहा है।’’

नाहटा ने कहा कि कंपनी को उम्मीद है कि यह सकारात्मक गति आगामी तिमाहियों में जारी रहेगी और मजबूत होगी।

भाषा निहारिका रमण

रमण