हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत घटकर 2,411 करोड़ रुपये पर |

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत घटकर 2,411 करोड़ रुपये पर

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत घटकर 2,411 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 24, 2023 / 03:29 PM IST, Published Date : May 24, 2023/3:29 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 37 प्रतिशत घटकर 2,411 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

कंपनी का 2021-22 की चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ 3,860 करोड़ रुपये रहा था।

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसकी कुल आमदनी 56,209 करोड़ रुपये, जबकि खर्च 53,372 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में क्रमश: 56,057 करोड़ रुपये और 51,026 करोड़ रुपये था।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज राजस्व के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमिनियम कंपनी है। यह देश की आधे से ज्यादा तांबा जरूरतों को पूरा करती है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)