हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 71.1 प्रतिशत बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये |

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 71.1 प्रतिशत बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का तीसरी तिमाही में मुनाफा 71.1 प्रतिशत बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये

:   Modified Date:  February 13, 2024 / 02:34 PM IST, Published Date : February 13, 2024/2:34 pm IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 71.1 प्रतिशत बढ़कर 2,331 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की इसी तीमाही में मुनाफा 1,362 करोड़ रुपये रहा था।

हिंडाल्को इंडस्ट्रीज ने बीएसई को दी जानकारी में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय घटकर 52,808 करोड़ रुपये रह गई। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 53,151 करोड़ रुपये थी।

हिंडाल्को राजस्व के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी एल्युमीनियम कंपनी है। साथ ही देश की आधे से अधिक तांबे की आवश्यकता को पूरा भी करती है।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)