हिंडाल्को का दूसरी तिमाही का मुनाफा 35 प्रतिशत घटकर 2,205 करोड़ रुपये पर
हिंडाल्को का दूसरी तिमाही का मुनाफा 35 प्रतिशत घटकर 2,205 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 35.4 प्रतिशत घटकर 2,205 करोड़ रुपये रह गया। उत्पादन लागत बढ़ने से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है।
आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,417 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 56,176 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान तिमाही में 47,665 करोड़ रुपये थी।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



